Advertisement
काटोल (नागपुर)। हर बार चुनावों के दौरान मतदाता सूचियों में नाम खंगालने वाले वोटरों को इस बार माथापच्ची करने की जरूरत नहीं रहेगी. चुनाव आयोग पहली बार मतदान से पूर्व हर एक मतदाता को फोटो वोटर स्लिप देगा, जिसमें उसकी विस्तृत जानकारी रहेगी. यह फोटो वोटर स्लिप 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक वितरित की जाएगी. पोलिंग बूथ नंबर, विधानसभा क्षेत्र सहित मतदाता से जुड़ी अन्य जानकारियों से परिपूर्ण इस स्लिप को लेकर मतदाता वोट डालने जा पाएगा और फिर आसानी से बूथ में पहुंचकर ईवीएम तक पहुंचकर पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर सकेगा.
Representational pic