Advertisement
मौदा (नागपुर)। वोटर कार्ड को आधारकार्ड से जोड़ने का प्रयास चुनाव आयोग करेगा ऐसी जानकारी सरकार की ओर से दी गई. जिससे मतदारों का दोनों पद्धती से विश्वसनीय सत्यापन निश्चित किया जाएगा. जिससे बोगस मतदारों की समस्या खत्म हो सकती है.
राज्यसभा प्रश्नकाल में कानून मंत्री डी.व्ही सदानंद गौडा ने जानकारी दी. चुनाव आयोग प्रयत्न कर रहा है कि देश के मतदार सूचियां त्रुटिमुक्त होनी चाहिए. मतदारों को सत्यता के बारे में किसी भी प्रकार की त्रुटिया ना रहे. गौडा ने कहां कि, चुनाव आयोग वोटर कर्ड को आधारकार्ड से जोडने का प्रयास करेगा. जिससे मतदारों को दोनों पद्धति से सत्यापन निश्चित किया जाएगा. जिससे बोगस मतदारों की समस्या खत्म हो सकती है.