Published On : Sat, May 28th, 2022

VNIT ने दस साल में तीन गुणा फी बढ़ाए

Advertisement

– संस्थान ने अधिवक्ता संगीता थुल द्वारा दायर आरटीआई के तहत जानकारी दी

नागपुर– आरटीआई से खुलासा हुआ है कि विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा संस्थान (VNIT) ने पिछले दस वर्षों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अपनी फीस तीन गुणा बढ़ा दी है। है। वीएनआईटी ने 10 साल में शुल्क में कुल 5 बार वृद्धि की है। संस्था ने यह जानकारी अधिवक्ता संगीता थुल द्वारा दायर आरटीआई में दी है।

संस्थान का दावा है कि केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी पत्रों के आधार पर फीस बढ़ाई गई है. वर्तमान में संस्थान में 4882 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोरोना काल में कई संस्थाओं ने फीस बढ़ाना बंद कर दिया। कुछ संस्थाओं ने तो कोरोना काल में रोजगार छिनने के कारण फीस भी माफ कर दी है। लेकिन वीएनआईटी ने दस साल में अपनी फीस तीन गुणा कर दी है।

ऐसे बढ़ी फीस

बीटेक :
– 2012-13 में बी. टेक. कोर्स की फीस 41,850 थी।

– 2014-15 में फीस 50,100 रुपये थी।

– 2015-16 के सत्र में फीस 93,700 रुपये थी।

– सत्र 2017-18 में फिर से शुल्क बढ़ाकर 1 लाख 48 हजार 700 रुपये कर दिया गया।

– 2020-21 में शुल्क बढ़कर 1 लाख 49 हजार 200 रुपये हो गया।

बी.आर्किटेक्ट:
– 2012-13 में बी.आर्क। कोर्स की फीस 41,930 रुपये थी।

– शैक्षणिक सत्र 2014-15 में फीस 51,400 रुपये थी।

– 2015-16 में 95,000।

– 2017-18 में फिर से 1 लाख 50 हजार रुपये फीस बढ़ाई गई।

– 2020-21 में शुल्क को बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार 500 रुपये कर दिया गया।

एम.टेक :
– 2012-13 में एम.टेक। फीस 43 हजार 850 रुपए थी।

– 2014 में यह 49,500 रुपये हो गया।

– 2015 में फीस 93,100 रुपये थी।

– 2020 में, शुल्क को बढ़ाकर 93,600 रुपये कर दिया गया था।

एमएससी :
– 2012 में इस कोर्स की फीस 15450 रुपए थी

– 2014 में यह 21,500 रुपये हो गया

– 2015 में 35,100

– 2019 में 36,600