Advertisement
कन्हान (नागपुर)। गणेश नगर कन्हान स्थित विश्वज्योति चर्च की ओर से फादर डॉमोनिक के नेतृत्व में चर्च से रैली निकाली गई. कन्हान-पिपरी के मुख्य मार्ग से भ्रमण करके विश्वज्योति चर्च में रैली का समापन हुआ.
विश्वज्योति चर्च गणेश नगर कन्हान से सुबह 9 बजे ईसाई बंधुओ की रैली निकालकर रैली गणेशनगर, आंबेडकर चौक, पिपरी, पटेल नगर, गांधी चौक जे.एन.रोड से वापस चर्च में रैली लाकर प्रभु येशु की प्रार्थना करके गुडफ्रायडे मनाया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए फादर डॉमोनिक, संजय जोसेफ, लॉरेंस एंथोनी, मेल्सन जेम्स, हैरी, हरल, हीटर, फ्रांसिस पॉल, ममता, रीता बर्वे, रोजमेरी, जॉर्ज मोकल ने प्रयास किया.
गुडफ्रायडे पर निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में कन्हान परिसर के ईसाई बंधु उपस्थित थे.