Published On : Sat, Nov 28th, 2020

विश्व सिंधी सेवा संगम ने आयोजित की अनूठी प्रतियोगिता

Advertisement

2020 वर्ष में हमने क्या सीखा ?

नागपुर, पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की है जिसकी सर्वत्र बेहद सराहना हो रही है। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल मे ऐसा घटा है कि संसार इस वर्ष को कभी भुला नही पायेगा।।इस वर्ष में ऐसा घठित हुआ है जो कल्पना से परे अविश्वसनीय लगता है ,अभी भी ऐसा प्रतीत होता है यह वास्तविक नही स्वप्न है।

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

क्यों कि इस वर्ष ने सभी विश्व को दहला दिया है।लेकिन यह वर्ष अनेकों बुराइयों के बावजूद कुछ अच्छी बातें संदेश मानवता जाती को सीखा गया है ,मोटवानी ने बताया कि वर्ष 2020 ने हमें क्या सिखाया ऐसी अनुकूल बातें 3 मिनट के वीडियो में 31 दिसम्बर तक प्रतियोगी को भेजनी है।।प्रतियोगिता के संयोजक डॉ हिना मुनियार ने बताया कि अच्छे सकारात्मक वीडियो भेजने वालो को पुरस्कार और विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा आकर्षक सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।।इस प्रतियोगिता को प्रायोजक किया है सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती जयश्री छाबरानी द्वारा।।सिंधी बोली को बढावा देने के लिए वीडियो सिंधी में बनाना अनिवार्य है।

इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व सहित देश के सिंधी समाज के प्रतियोगी सम्मिलित होंगे।प्रताप मोटवानी ने बताया कि विश्व सिंधी सेवा संगम पूरे 66 देशों और देश के 28 राज्यों में सक्रियता से कार्यरत है।।संग़ठन के संस्थापक दादा गोपालदास सजनानी, अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ राजू मनवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप थारवानी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ भारती छाबरिया, अन्तराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा सजनानी है।

डॉ हिना मुनियार ने सभी से आग्रह किया है ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी इसमें शामिल हो और 2020 में जो उन्हें सकारात्मक अनुभव मिले उसे शेयर करे।। शामिल होने के लिए अपने वीडियो इन व्हाट्सएप नंबर पर भेजे प्रताप मोटवानी अध्यक्ष विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र 9373832601, या डॉ हिना मुनियार 9372484833,8208802886.

Advertisement
Advertisement