
There’s a lot that’s happening right now. Fill you guys in real soon! 👌
— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2018
बता दें, हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के साथ एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की थी. यूं तो इस तस्वीर में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन दोनों के बीच के प्यार को साफ तौर पर देखा जा सकता है. एक-दूसरे को जोर के गले लगाए इस नए नवेले जोड़े की कसक का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये तस्वीर नयी है या पुरानी क्योंकी अभी दोनों अपने काम में बिजी है, लेकिन ये तस्वीर चाहे किसी भी वक्त की क्यों न हो. दोनों के बीच का प्यार हमेशा नया और तरोताजा है.यही नहीं इस तस्वीर को सोशल साइट पर शेयर करते हुए विराट ने लिखा था, ‘माई वन एंड ओनली!’










