Published On : Tue, Mar 20th, 2018

विराट बनने वाले हैं ‘पापा’, आएंगे छोटे ‘कोहली’ या बेबी ‘अनुष्का’ ?

Advertisement

फेमस कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई के ट्वीट मिल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में विराट ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि काफी कुछ आसपास हो रहा है जल्द ही आपको बताऊंगा वो क्या है? इस ट्वीट से कुछ भी साफ नहीं था कि वे क्या कहना चाह रहे हैं लेकिन उनके फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि खुशखबरी है, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं, बस फिर क्या था. धड़ाधड़ उन्होंने बधाई मैसेज देने शुरू कर दिए. दिलचस्प बात है कि विराट ने भी इस ट्वीट के जवाब में कुछ नहीं कहा, यानी की रहस्य बरकरार है जब तक वे खुद इस बात से पर्दा नहीं उठा देते.

बता दें, हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के साथ एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की थी. यूं तो इस तस्वीर में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन दोनों के बीच के प्यार को साफ तौर पर देखा जा सकता है. एक-दूसरे को जोर के गले लगाए इस नए नवेले जोड़े की कसक का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये तस्वीर नयी है या पुरानी क्योंकी अभी दोनों अपने काम में बिजी है, लेकिन ये तस्वीर चाहे किसी भी वक्त की क्यों न हो. दोनों के बीच का प्यार हमेशा नया और तरोताजा है.यही नहीं इस तस्वीर को सोशल साइट पर शेयर करते हुए विराट ने लिखा था, ‘माई वन एंड ओनली!’

My one and only! ♥️😇♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement