Published On : Mon, Jun 4th, 2018

सोशल मेडिया पर वायरल जानवरनुमा इंसान का वीडियो

सोशल मेडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जिसमें अजीब सा जानवरनुमा इंसान दिखाई पड रहा है जिसे गांव के लोगों ने पकड़ लिया ।

यह अजीब जीव पालतु जानवरों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा था । रस्सी से बंधी हुई भैंस को बुरी तरह घायल कर सुरक्षा में तैनात कुत्ते को जान से मार दिया । बोली भाषा से राजस्थान प्रांत की झलक मिल रही है ।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रक्रुती के हजारों अनसुलझे रहस्यों की झलक इस वीडियो क्लिप में मिल रही । बहुत जल्द पता चल जायेगा यह वीडियो किस गाँव का है तथा उसमें मौज़ूद विचित्र जीव और उसकी सचाई भी सामने आ जायेगी ।

तब तक इस वीडियो के चलते लोगों के मन में कुतूहल और डर बना हुआ है ।

नरेंद्र पूरी

Advertisement
Advertisement