Advertisement
पश्चिम नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे माटे चौक से सैकड़ो समर्थको के संग विधानसभा चुनाव का आवेदन भरने के लिए सिविल लाइन्स स्थित जिलाधिकारी कार्यालय की ओर प्रस्थान किये.
रैली में सभी उम्र के सैकड़ो समर्थक मोटरसाइकिल सह बड़े वाहनों संग शामिल थे.
आज आवेदन भरने का अंतिम दिन है,कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा तय रणनीति के तहत शहर के सभी विधानसभा के उम्मीदवार एकसाथ अपना आवेदन भरने जा रहे है. इनमे पूर्व से अधिवक्ता अभिजीत वंजारी,पश्चिम से विकास ठाकरे, मध्य से डॉक्टर अनीस अहमद, उत्तर से डॉक्टर नितिन राऊत, दक्षिण से सतीश चतुर्वेदी, दक्षिण- पश्चिम से प्रफुल गुरधे पाटिल का समावेश है.शहर के ६ विधानसभा से ३ कांग्रेसी उम्मीदवार डॉक्टर,एक वकील,एक भवन निर्माता है.