Published On : Wed, Feb 13th, 2019

विडियो वाईरल: गणेशपेठ बसस्टैंड के पास ऑटोचालकों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की मारपीट

Advertisement

नागपूर: बुधवार को गणेशपेठ बस स्टैंड पर ऑटोचालकों की ओर से दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. ऑटोचालकों की ओर से ट्रैफिक कर्मियों के साथ मारपीट करने का विडियो वायरल हो रहा है.प्रकाश सोनवणे और किशोर धपके जख्मी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के नाम है. इनमे से धपके गंभीर रूप से जख्मी है. इस मामले में गणेशपेठ पुलिस ने ऑटोचालक मयूर राजुरकर और सोनू कांबले को गिरफ्तार किया है. सोनू कांबले पर इससे पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है और जानकारी के अनुसार वह अपराधी प्रवृत्ति का है.

गणेशपेठ में ऑटोचालकों की ओर गाडी सड़क रोककर सवारियां बिठाई जाती है. जिसके कारण रोजाना यहाँ से आनेजानेवाले लोगों को ट्रैफिक की समस्याओ का सामना करना पडता है. साथ ही अनेक वाहन भी यहां नियमों को ताक पर रखकर पार्क किए जाते है. जिसके कारण चेम्बर तीन के ट्रैफिक पुलिस कर्मी किशोर धपके और प्रकाश सोनवणे राहुल डीलक्स होटल के सामने चालान और जामर की कार्रवाई कर रहे थे. यह कार्रवाई शुरू थी की ट्रैफिक कर्मियों के साथ ऑटोचालक मयूर और सोनू कांबले ने विवाद शुरू कर दिया. इसी विवाद में दोनों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की. उन्होंने एक पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी. धपके के साथ मारपीट के साथ ही उन्होंने धपके के सिर पर पत्थर मारने का भी प्रयास किया और पुलिस के वाहन पर भी पत्थर मारे. इस घटना के बाद गणेशपेठ पुलिस ने दोनों ऑटोचालक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी गणेशपेठ परिसर में पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस नौकरी कैसे करे यह सवाल अब पुलिस विभाग में शुरू हो चूका है.