Published On : Tue, May 12th, 2020

वीडियो: लापरवाही, सदर के मनपा हॉस्पिटल में छोटे बच्चों की दवाई का स्टॉक हुआ समाप्त  

नागपूर– एक तरफ शहर में जहाँ कोरोना की महामारी है तो वही दूसरी तरफ  सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक खत्म या समाप्त होने के कारण छोटे बच्चों के जीवन से खिलवाड़ होता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा ही एक मामला सदर के नागपूर महानगर पालिका के हॉस्पिटल में देखने को मिल रहा है. जहाँ पर 18 महीने के बच्चो को दी जानेवाली दवाई विटामिन- ए खत्म हो चुकी है.

अप्रैल महीने में ही यह दवाई एक्सपायर होने की वजह से सरकार की ओर से स्टॉक भेजा ही नहीं गया. जिसके कारण बच्चो को बाहर से यह दवाई लिखकर दी जा रही है. हॉस्पिटल में यह दवाई मौजूद नहीं होने की वजह से अब तक सैकड़ो बच्चों को अब तक वापस लौटा दिया गया है.

Advertisement

नागपूर शहर के एडवोकेट आशीष कटारिया जो की अपने बच्चे को लेकर मनपा के इस हॉस्पिटल में मंगलवार 12 मई को गए थे. जहाँ पर डॉक्टरों की ओर से यह बताया गया की बच्चों के लिए विटामिन -ए की दवाई जरुरी है. लेकिन हॉस्पिटल में फिलहाल यह दवाई मौजूद नहीं है. बाहर से यह लेने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन मेडीकल स्टोर्स में भी यह दवाई मौजूद नहीं है. एडवोकेट आशीष ने यह पूरा वीडिओ ‘ नागपूर टुडे ‘ को भेजा है. उन्होंने मनपा प्रशासन और सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement