Published On : Sat, May 4th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग , दिखा डरावना मंज़र

Advertisement

गोंदिया: शहर के फूलचूर रोड पर बजाज नगर में रामेश्वरम कॉलोनी ( होंडा शोरूम ) के सामने स्थित केमिकल फैक्ट्री से आज सुबह 8: 30 बजे के आसपास आग की लपटें उठती हुई देखी गई।

घटना की जानकारी केमिकल फैक्ट्री के कर्मचारी शरणागत ने दमकल विभाग और फैक्ट्री मालिक गोविंद बजाज को दी। इस बीच आग तेजी से फैलती गई तथा मशीनरी रूम और गोदाम भी चपेट में आ गए।

Gold Rate
06 May 2025
Gold 24 KT 97,000/-
Gold 22 KT 90,200/-
Silver/Kg 96,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गोंदिया दमकल विभाग अधिकारी लालचंद भंडारकर ने जानकारी देते बताया- भीषण आग पर काबू पाने के लिए गोंदिया की 4 गाड़ियां , गोरेगांव की एक गाड़ी और आमगांव की एक फायर गाड़ी बुलाई गई तथा Fome और पानी के छिड़काव का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पा लिया गया है

लेकिन इस दौरान केमिकल फैक्ट्री में रखा लकड़ा पॉलिश और जूता पॉलिश के 50 -50 किलो केमिकल भरे प्लास्टिक ड्रम , और गोदाम के भीतर पैकिंग कर बक्सों में रखा मटेरियल आग की भेंट चढ़ गया , प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है , हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है ।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement