तालाब किनारे तमाशबीनों का जमावड़ा , गोताखोरों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी
गोंदिया । शहर से सटे ग्राम हल्बीटोला ( खमारी ) में आज 17 मई शनिवार सुबह हृदय विदारक घटना घटित हो गई।
तेज धूप होने पर विश्वा योगराज प्रधान नामक 15 वर्षीय बालक यह पानी में मवेशियों को नहाने ” फुटका तालाब ” में उतरा और पशुधन को नहलाने लगा , इसी बीच तालाब की भीतरी जमीन असमतल होने से वह गड्ढे में जा समाया और गहरे पानी में डूबने लगा , इस दौरान डूब रहे बालक ने चीख पुकार मचाई और तालाब की गहराई में चला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में तालाब के किनारे तमिशबीनों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया।
सूचना मिलते जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर मोटर बोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है , सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है तथा तालाब की गहराई में डूबे बालक की तलाश की जा रही है।
रवि आर्य