गोंदिया। चुनाव से ठीक पहले घर से दर्जन भर की संख्या में मिले हथियारों के जखीरे ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। गुप्त सूचना मिलने पर लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने अभियान चलाकर लोगों में आतंक और दहशत फैलाने के उद्देश्य से घर में रखा तलवारों का जखीरा बरामद किया है। घटनास्थल गंगाझरी थाना क्षेत्र का ग्राम फत्तेपुर इलाका है तलवारों का जखीरा पकड़े जाने की खबर से इलाके के लोगों में भय और चिंता की स्थिति बन गई है।
दरअसल , शहर में पहले ही कई हत्या के प्रयास की आपराधिक घटनाएं हो चुकी है , घर में इतनी बड़ी मात्रा में हथियार रखें हो और घर वालों को उसका पता ना हो , ऐसा कैसे हो सकता है ? लिहाज़ा पुलिस नामजद आरोपियों सहित उनके घर के सदस्यों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है कि उनके ऊपर पहले भी कुछ गुनाह दर्ज है क्या ? इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।
मामला कुछ यूं है कि….
20 फरवरी 2024 को लोकल क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली कि गंगाझरी थाना क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी बादल खोबरागड़े ने खुद के घर में किसी बड़े गुनाह के मकसद से घातक शस्त्र लाकर रखें है।
जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन में आते हुए 20 फरवरी के दोपहर 1:00 बजे छापामार कार्रवाई की इस दौरान लगभग 4 फीट लंबी , स्टील मूठ जड़ित 11 नग तलवारें ग्राम फत्तेपुर से बरामद की गई , पुलिस ने बादल खोबरागड़े को कस्टडी में लेकर पुछताछ शुरू की जिस पर उसने बताया कि गोंदिया शहर के वाजपेई वार्ड निवासी उसके चचेरे भाई गौतम उर्फ़ निगम उर्फ गामा संजय वाहने यह तलवारें इनकी है और घर में रखने हेतु उसने कहा था ।
तत्पश्चात पुलिस ने शहर के वाजपेई वार्ड इलाके में स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की लेकिन आरोपी फरार बताया जाता है ।बहरहाल इस प्रकरण को लेकर फरियादी महिला पुलिस उप निरीक्षक वनीता सायकर की शिकायत पर गंगाझरी थाने में आरोपी बादल खोबरागड़े ( 27 , निवासी फत्तेपुर) और फरार आरोपी गौतम उर्फ़ निगम उर्फ गामा संजय वाहने ( 28 , वाजपेई वार्ड गोंदिया ) के खिलाफ धारा 4/ 25 भारतीय हथियार कायदा , सह कलम 37 (1) (3) मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 की कलम 135 , महाराष्ट्र पुलिस कायदा के तहत जुर्म दर्ज किया है , प्रकरण के आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पराग उल्लेवार कर रहे हैं।
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा , पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन और पुलिस उप निरीक्षक महेश विघ्ने , महिला पुलिस उप निरीक्षक वनिता सायकर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अर्जुन कावड़े , पुलिस हवलदार राजेंद्र मिश्रा , भुवनलाल देशमुख , चितरंजन कोड़ापे , महेश मेहर , सोमेंद्र तुरकर , रियाज़ शेख , इंद्रजीत बिसेन , पुलिस सिपाही अजय रहांगडाले , घनश्याम कुंभलवार द्वारा की गई।
रवि आर्य