Published On : Tue, Dec 27th, 2016

जय के दिखाई देने का वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
Tiger Jai

File Pic


नागपुर
: जय की गुमशूदगी के 8 माह बाद उसके तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद जिले के जंगल में दिखाई देने का वीडियो इन दिनों वॉट्स अप ग्रुप में खूब चला है। वन विभाग से संपर्क करने पर पेंच टाइगर प्रोजेक्ट के फील्ड ऑफिस द्वारा जानकारी दी गई है कि जय के दिखाई देनेवाले वीडियो के बारे में जानकारी तो मिली है, लेकिन अधिकारिक रूप से इसकी कोई सूचना हम तक तेलंगाना सरकार द्वारा नहीं दी गई है। साथ ही उसके जांच का भी कोई लिखित आदेश अब तक विभाग को नहीं मिला है।

उधर विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार टीवी चैनलों को इस वीडियो की जांच करने की बात कहते दिखाई दिए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर वीडियो के दावे सही पाए जाते हैं तो वे जांच के िलए यहां से टीम भी तेलंगाना भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वीडियो को लेकर उन्होंने तेलंगाना सरकार के वन मंत्री को भी संपर्क साधा है। बता दें कि उमरेड करांडला वन्यजीव अभ्यारण्य के मशहूर बाघ जय के लापता हुए आठ माह गुजर चुके हैं। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above