
भंडारा में कांग्रेस के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का बयान , सियासत में भूचाल ला गया है।
नगर परिषद चुनावों के पहले, पटोले ने मंच से खुलकर कहा- “पार्टी से बेईमानी करने वालों के घर में घुसकर मारेंगे!”
अब सवाल बड़ा है-ये जोश है या जोश में हो गया होश ख़राब ?
क्योंकि कांग्रेस के इस ‘घर में घुसकर’ बयान ने माहौल को तपा दिया है।
भंडारा में मौका था नगर परिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आढ़ावा बैठक का , इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नाना पटोले बोले- कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति वफ़ादार रहना चाहिए, पार्टी में रहकर बेईमानी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जो बेईमानी करेगा, उसके घर में घुसकर मारेंगे!
कांग्रेस कार्यकर्ता जोश और अनुशासन का संदेश कह रहे
अब नाना पटोले के इस बयान पर सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है भाजपा ने इसे “कांग्रेस की गुंडागर्दी का सबूत” बताया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसे “जोश और अनुशासन का संदेश” कह रहे हैं।
बता दें कि गत सप्ताह सरकार के राजस्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने भंडारा की बैठक में कहा था कि “भाजपा कार्यकर्ताओं की व्हाट्सएप निगरानी ( सर्विलांस ) शुरू कर दी गई है”
और अब कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को “लाइन पर लाने” के मूड में दिख रही है।
ऐसे में नाना पटोले के इस सियासी बयान बम ‘घुसकर वार’, से कांग्रेस में अनुशासन या विवाद का नया अध्याय ? यह बहस छिड़ गई है।
रवि आर्य








