Published On : Tue, Oct 28th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

Video भंडारा: सड़क पर उतरी टाइगर फैमिली , मां बाघिन और तीन शावकों की रॉयल एंट्री वायरल

रात 2:00 बजे सड़क पर टाइगर परेड , कैमरे में कैद हुआ जंगल का रॉयल मूवमेंट , देखिए जंगल का असली शो


भंडारा।रात का सन्नाटा..सड़क सुनसान.. और तभी हेडलाइट्स की रोशनी में दिखा जंगल का बादशाहाना नज़ारा।
महाराष्ट्र के भंडारा जिले के पवनी-उमरेड करांडला अभयारण्य में मां बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर चहलकदमी करती दिखी।
कैमरे में कैद ये दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं — पर ये असली जंगल की कहानी है , सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी है।
दरअसल महाराष्ट्र के भंडारा जिले की उमरेड- पवनी-करांडला अभ्यारण के पास पवनी- खापरी मार्ग पर सोमवार 28 अक्टूबर के रात करीब 2:00 बजे , भयावह सन्नाटे में एक राहगीर की हेडलाइट ने जो दिखाया वह किसी जंगली फिल्म के सीन जैसा था।

वाह..! ये है असली जंगल की रानी

पवनी- खापरी सड़क पर टहलती दिखी एक खूंखार बाघिन और उसके तीन नन्हें शावक , मानों जंगल की महारानी अपने बच्चों संग ” नाइट पेट्रोलिंग ” पर निकली हो।
राहगीर ने इस ‘रॉयल फैमिली वॉक’ को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
करीब दो मिनट तक बाघिन और उसके बच्चे सड़क पर चहलकदमी करते रहे,
कभी गाड़ी की रोशनी की ओर देखते, तो कभी जंगल की तरफ मुड़ते- ऐसा लगा जैसे वे अपने इलाके की हदें खुद तय कर रहे हों।
इसके बाद बाघिन ने अपने बच्चों को धीरे से इशारा किया और सबके सब घने जंगल की अंधेरी गोद में समा गए।
यह नज़ारा इतना मनमोहक था कि देखने वाला राहगीर भी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया।
जैसे प्रकृति खुद अपनी ताक़त और सुंदरता का प्रदर्शन कर रही हो।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग बोले-
“वाह! ये है असली जंगल की रानी!” बता दें कि यह वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above


जंगल उनका घर है और सावधानी हमारी जिम्मेदारी- वन विभाग

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है-
“यह इलाका टाइगर जोन है। बाघों की संख्या में हाल के वर्षों में लगातार बढ़ोतरी हुई है,
और अब ये बाघ अभयारण्य की सीमा पार कर आसपास के इलाकों तक चहलकदमी करते दिखाई देने लगे हैं।
रात के सन्नाटे में जंगल की रानी का यह नज़ारा भले ही खूबसूरत लगे लेकिन रात के समय इस मार्ग से यात्रा करते वक्त वाहन की गति धीमी रखें और जंगल क्षेत्र में बिना जरूर रुकने ,गाड़ी से नीचे उतरने , फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश न करें।
बाघ को देखकर हॉर्न या फ्लैश लाइट का इस्तेमाल न करें।
क्योंकि “जंगल उनका घर है, और सावधानी हमारी जिम्मेदारी।”
वन अधिकारी ने चेताया है कि ऐसी असावधानी किसी भी वक्त खतरा बन सकती है,
बाघ के इलाके में रोमांच नहीं, सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement