Published On : Thu, Feb 26th, 2015

तुमसर : “विदर्भ गर्जना यात्रा ‘ 28 को तुमसर में


रायबहादूर स्कूल के मैदान पर जाहिर सभा

तुमसर (भंडारा)। पृथक विदर्भ की मांग के लिए विधायक वामनराव के नेतृत्व में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ”विदर्भ गर्जना यात्रा” सिंदखेड राजा से गड़चिरोली जिले तक 15 फरवरी से 3 मार्च तक निकली है. वहीं यह यात्रा 28 फ़रवरी को तुमसर पहुचेंगी.

”विदर्भ गर्जना यात्रा” की भव्य जाहिर सभा रायबहादुर गोवर्धनदास प्राथमिक स्कूल के मैदान पर शाम 5 बजे आयोजित की गई है. इस सभा में वदर्भवादियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे, पूर्व विधायक व जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष मधुकर कुकडे, मो. तारिक कुरैशी, हनुमंत मेटे, अनिल जीभकाटे, ललित थानथरारे, महेंद्र कावड़े, डा. बृजमोहन शर्मा, किसान गर्जना अध्यक्ष राजेंद्र पटले आदि ने किया है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Vidarbha Garjana Yatra in warud  (1)

Advertisement
Advertisement