Published On : Tue, Jun 26th, 2018

अलग विदर्भ के लिए 4 जुलाई से नागपुर बंद की तैयारी

Advertisement

vidarbha

नागपुर. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से अलग विदर्भ राज्य के लिए 4 जुलाई को नागपुर बंद की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार का 4 जुलाई से ही मानसून अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. इसका निषेध करने के लिए बंद में शामिल होने की अपील समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले ने की है.

उन्होंने कहा, ‘विदर्भ का विकास करना होगा तो पृथक विदर्भ राज्य का निर्माण जरूरी है. वर्ष 2019 के चुनावों के पूर्व विदर्भ को अलग राज्य बनाकर भाजपा सरकार को देना होगा, वरना विदर्भ से जाना होगा.’ इस सभा की अध्यक्षता कोर कमेटी सदस्य मंगलमूर्ति सोनकुसरे ने की.

मंगलमूर्ति सोनकुसरे ने बताया कि भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनावों के दौरान पृथक विदर्भ के निर्माण का आश्वासन दिया था. परंतु बीते 4 वर्षों में इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. विदर्भ के नेता केंद्र में अपनी बात को रखने के लिए कमजोर पड़ गए हैं.