Published On : Sat, Oct 27th, 2018

20 वर्षीय वाहन चोर धराया

नागपुर: शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा एक 20 वर्षीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी किए 2 वाहन भी जब्त किये गए जिनकी कुल कीमत 90,000 रुपये बताई गई है. आरोपी का नाम दखनी मोहल्ला, शिवाजीनगर निवासी शरद श्यामराव कातलाम बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात अपराध शाखा का एक दल दाभा स्थित पलांदुरकर लेआउट में पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दौरान बाइक चला रहे शरद ने पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश की. लेकिन पीछा कर उसे धरदबोचा गया. पूछताछ में पहले तो शरद ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी सख्ती बरतने के बाद सच उगल दिया.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

10 दिन पहले ही चुराई थी बाइक
शरद ने बताया कि उसके पास से मिली बाइक 10 दिन पहले ही गिट्टीखदान चौक से चुराई है. ऐसे में पुलिस पार्टी को देखकर वह घबराकर भाग रहा था. इसके बाद शरद की निशानदेही पर एक और वाहन भी बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त बी.के. उपाध्याय, डीसीपी चिन्मय पंडित, एसीपी मराठे, सीनियर पीआई विनोद चौधरी, साजिद अहमद, युवराज ढोले, संतोष उपाध्याय, संतोष शेंद्रे, आशीष बावनकर आदि द्वारा पूरी की गई.

Advertisement
Advertisement