नागपुर: हिंदू संगठन बजरंग दल ने मंगलवार को नागपुर में वेलेंटाइंस डे के विरोध में रैली निकाली. बजरंग दल की इस रैली का नाम ‘इशारा रैली’ था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उन्हें वेलेंटाइंस डे मनाने का हक है तो हमें अपनी संस्कृति बचाने का भी हक है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर 14 फरवरी को कोई कपल सड़कों पर दिखाई दिया तो वह उसकी शादी करा देंगे.
इससे पहले बजरंग दल ने हैदराबाद के पबों और रेस्तरां में जाकर होटल मालिकों को चेतावनी दी थी कि वह वेलेंटाइंस डे के दिन कोई प्रोग्राम न रखें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम उन दुकानों दुकानों पर गए जहां वेलेंटाइंस डे से जुड़े गिफ्ट्स मिल रहे थे. यह हमारी हिंदू संस्कृति नहीं है. हमें पश्चिमी सभ्यता को अपनाना नहीं चाहिए.
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद की सड़कों पर बजरंग दल ने ‘लव जिहाद’ के पोस्टर चस्पा दिए थे. इसमें हिंदू लड़कियों को सावधान रहने की नसीहत दी गई थी. यह पोस्टर शहर के अधिकतर कॉलेजों के बाहर लगाए गए थे. पोस्टर में बजरंग दल और कर्णावती लिखा था.पोस्टर में एक लड़की का चेहरा बना था जो आधे हिस्से में हिंदू और दूसरे आधे हिस्से में मुस्लिम (बुर्का पहने हुए) नजर आ रही थी.