– मनपा मुख्यालय में विदर्भ के मनपा आयुक्तों की बैठक
नागपुर – राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव श्रीमती सोनिया सेठी ने कल मंगलवार (13 सितंबर) को नागपुर मनपा की छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ राधाकृष्णन बी, नागपुर के जिलाधिकारी विपिन इटांकर, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी,स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मय गोटमारे,मनपा अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीणा, आयुक्त अकोला श्रीमती कविता द्विवेदी, अमरावती आयुक्त डॉ. प्रवीण अष्टिकर और चंद्रपुर आयुक्त राजेश मोहिते, उप सचिव नगरीय विकास विभाग विद्या हमपाया, उप सचिव श्रीकांत आंदे, नागपुर मनपा के अपर आयुक्तराम जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी.ने श्रीमती सोनिया सेठी स्वागत-सत्कार किया।
मुख्य सचिव ने अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर सौन्दर्यीकरण योजना, आजादी का अमृत महोत्सव आदि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। चूंकि उक्त योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से शहर का विकास होगा और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी, उन्होंने ने निर्देश दिया है कि पारदर्शी और तेजी से काम करना आवश्यक है साथ ही नागपुर स्मार्ट सिटी एवं नासुप्र के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं और कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनपा की आय बढ़ाने के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत खोजने पर विशेष जोर देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों को बुनियादी नागरिक सेवाएं प्राप्त करना आसान बनाने के लिए मनपा द्वारा डिजिटल सेवाओं पर जोर देने का भी निर्देश दिया। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण के विषय को प्राथमिकता देते हुए शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विशेषज्ञों की मदद से उचित सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से एक विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने नागपुर नगर पालिका के ‘कर निगरानी ऐप’ के बारे में पूछताछ की और राज्य में अन्य स्थानों पर भी इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की इच्छा व्यक्त की। इस ऐप को राज्य सरकार की ओर से अवॉर्ड भी मिल चुका है।
श्रीमती सोनिया सेठी ने नागपुर मनपा के लंबित निधि प्रस्ताव को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा नगर विकास विभाग के माध्यम से शहर के विकास में पूर्ण सहयोग एवं तत्काल सहायता का आश्वासन दिया.