Published On : Sat, Jul 7th, 2018

यूपीएससी प्री 2018 का रिजल्ट आ सकता है जुलाई में

Advertisement

नागपुर : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट जुलाई में आने की संभावना है. यह परीक्षा 3 जून को देशभर में 73 सेंटरों पर हुई थी. हर बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा के 45 दिनों के अंदर इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाता है.

जिन लोगों ने यह परीक्षा दी थी उनको सलाह दी जाती है कि वे यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहें. जो कैंडिडेट्स प्री क्वालिफाई कर लेंगे उन्हें मेन्स एग्जाम देना होगा. इसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें. इसके बाद रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसपर क्लिक करने से पीडीएफ खुल जाएगा। यहां रोल नंबर सर्च करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.