नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से सभी विश्वविद्यालय के अधीन आनेवाले महाविद्यालयों को 12वीं कक्षा के एडमिशन के लिए कॉमन टाईमटेबल दिया गया है. जिससे अब विद्यार्थी आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय के लिए आवेदन 17 जून 2017 तक कर सकते हैं. जिसके बाद मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 जून को जारी की जाएगी.
मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को 20 जून से लेकर 24 जून तक एडमिशन कराने होंगे. वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों को 27 जून तक इंताजर करना होगा. 27 जून से लेकर 29 जून तक उनकी सूची जारी की जाएगी. एडमिशन पूरे होने के बाद और बचे हुए सीटों के आधार पर ही वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा. 30 जून के बाद काउंसिलिंग और विद्यार्थी सीधे एडमिशन ले सकेंगे.
Advertisement

Advertisement
Advertisement