नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विवि ने शीत सत्र परीक्षा २०२० के परिणाम के घोषणा की शुरुआत कर दी है. विवि ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की कुल ९२६ परीक्षाएं ली थीं.
30 जून तक करीब ६८५ परिणाम घोषित कर दिए गए थे. विवि हर दिन करीब 30 परिणाम घोषित कर रहा है. परीक्षा व मूल्यमापन संचालक प्रा. प्रफुल्ल साबले ने बताया कि विवि ने परीक्षा 3 चरणों में ली थी.
पहले चरण में ली गई 3७६ परीक्षाओं में 3०१ के परिणाम जारी कर दिए गए. दूसरे चरण की १3० परीक्षा में से ९२ परिणाम तथा तीसरे चरण की ४२० परीक्षाओं में से २९२ परिणाम घोषित किए गए हैं. विवि ने ६७3 परिणाम 3० दिनों के भीतर घोषित किए हैं. बचे हुए परिणाम भी जल्द घोषित किए जाने की जानकारी साबले ने दी. अंतर्गत अंक, प्रात्यक्षिक परीक्षा या प्रबंध प्रस्तुत कर मौखिक परीक्षा लेने की वजह से कुछ परिणाम रोके गए हैं.
