Published On : Fri, Dec 29th, 2017

केंद्रीय मंत्री की असम दौरे के दौरान बिगड़ी तबियत

Advertisement


दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की तबियत अचानक बिगड़ गई है। लेकिन अब वह सामान्य है। दिल्ली से बाहर गड़करी शुक्रवार को असम के माजुली द्वीप में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्हें द उन्होंने बेचैनी की शिकायत की महसूस हुई। सभा में वो करीब एक घंटा भाषण देने के बाद अपनी कुर्सी पर अपना सिर पीछे टिकाकर आराम करते दिखे।

नितिन गड़करी यहां ब्रह्मपुत्र नदी में मालवाहक जलपोत को हरी झंडी दिखाने के लिए आए थे। गड़करी की तबियत बिगड़ने के बाद कार्यक्रम स्थल पर तैनात चिकित्सकों का एक दल गड़करी को देखने के लिए मंच पर पहुंचा। जाँच में चिकित्सकों ने गडकरी का शुगर लेवल और ब्लडप्रेशर की जांच की। जिसमें उनका रक्तचाप अस्थायी रूप बढ़ा पाया गया। मंत्री को तुरंत आराम मिल सके इसलिए स्पीकरों की ध्वनि काफी कम कर दी गई, उन्हें खाने के लिए केला दिया गया और उनकी सुविधा के लिए उनके पास पेडेस्टल पंखा लगा दिया गया।

गड़करी शुगर पेशेंट है बावजूद इसके वह अपने काम में किसी तरह की कोताही नहीं बरतते। जाँच करने वाले डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ होने की जानकारी दी है।