Published On : Tue, Jul 19th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

निकृष्ट दर्जे के काम हो रहे मनपा प्रशासन के नाक के नीचे

– लगातार बरसात से सबकी पोल खुल रही

नागपुर – इस दिनों पंद्रह दिनों से लगातार हो रही बारिश मनपा के ठेकेदारों के कारनामों की पोल खुलते जा रही है. एक साल पहले बने मानकापुर दहनघाट स्थित सभागृह की छत में दरार आ गई , वहीं दूसरी ओर सुरेंद्रगढ़ में हाल ही में पुनर्निर्मित मनपा विद्यालय की छत से पानी का रिसाव होने लगा है.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मनपा के पास ठेकेदारों की एक बड़ी फौज है। टेंडर लेने के लिए उठा-पाठक होती रहती है। इसलिए किफायती न होने पर भी कम कीमत पर टेंडर ली जाती है। उसके बाद लीपापोती करते हुए कार्यों को किया जाता है। यह प्रशासन और अधिकारियों को अच्छी तरह से पता है। लेकिन कोई उंगलियां इसलिए नहीं उठता क्यूंकि सबका हिस्सा फिक्स है। जब काम खराब हो जाता है, तो एक नया काम तैयार किया जाता है। इसमें दहनघाट, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर पर किए जाते हैं.

सुरेंद्रगढ़ में मनपा के स्कूल की छत टूट गई है और प्लास्टर गिर रहा है. ऐसी स्थिति में भी यहां के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस स्कूल में करीब दो सौ बच्चे हैं। इस क्षेत्र के निवासी अभिजीत झा ने बारिश के कारण जर्जर छत गिरने पर बड़े हादसे की आशंका जताई। उन्होंने मांग की है कि इस स्कूल का भवन नए सिरे से बनाया जाए, तब तक इस स्कूल को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए.

दूसरी ओर मानकापुर के दहनघाट स्थित सभागृह का भी यही हाल है। इस हॉल की छत में दरार आ गई है और दो दिन पहले प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा नीचे गिर गया। इससे अंतिम संस्कार के लिए आए नागरिकों को सभागृह के बाहर जाना पड़ा। कुछ दिन पहले वाठोडा में दहनघाट की टिन की छत पूरी तरह से सड़ चुकी थी और कई बार टूट चुकी थी। अब सबका ध्यान इस बात पर है कि मनपा आयुक्त और प्रशासक राधाकृष्णन इस संबंध में क्या आदेश देंगे।

Advertisement
Advertisement