Published On : Tue, Nov 18th, 2014

नांदागोमुख : तेलनखेड़ी में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत ग्राम स्वच्छता अभियान संपन्न

Swacha bharat abhiyan nandagomukh
नांदागोमुख (नागपुर)। नांदागोमुख के समीप तेलंगखेडी ग्राम.पं. में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव स्वच्छ भारत, स्वच्छ अभियान अंतर्गत ग्राम स्वच्छता अभियान 15 नवंबर को किया गया. इस दौरान ग्रापं सरपंच रंजनाबाई बागडे, उपसरपंच विजय घोटकर(महाजन), ग्रापं सचिव महेंद्र बोबडे, ग्रापं सदस्य प्रवीण गिरडे, वसुंदराबाई घोटेकर, गिरिधर हिवस्कर, जिप. शाला मुख्याध्यापक ऐरखेड़े, पालोदे, सेविका शिलाबाई गजभिये, तंटामुक्ति अध्यक्ष अशोक हिवरकर, शामराव बागडे,दिलीप येलेकर, आंगनवाड़ी सेविका अर्चना सिरसागर, ताराचंद बागडे, ताराबाई, रमेश दखने और ग्रामवासी, शिक्षक, विद्यार्थी और विद्यार्थिनी अधिक संख्या में उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुवात में स्वच्छता की शपत दिलाई गई. इसदौरान आरोग्य और स्वच्छता विषय में जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन ग्रामसेवक महेंद्र बोबडे ने किया। सभी ने हाथ में झाड़ू लेकर गांव स्वच्छ किया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above