नागपूर: नागपूर में लोकसभा उमेदवारी का नामांकन कांग्रेस की ओर से नाना पटोले और रामटेक से किशोर गजभिए ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भरने की जानकारी सामने आयी थी. लेकिन अभी जो जानकारी सामने आ रही है. उसमे किशोर गजभिए की जगह कांग्रेस के पूर्व मंत्री नितिन राऊत ने नामांकन भरने की जानकारी आयी है. रामटेक लोकसभा से कांग्रेस के में चल रहे उमेदवारी की पेच पर कई दिगज्जों के बाद आखिरकार नितिन राऊत ने भी फॉर्म भरा है. राऊत के नामांकन भरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ और राऊत समर्थकों में ख़ासा उत्साह है.
Published On :
Mon, Mar 25th, 2019
By Nagpur Today
रामटेक से कांग्रेस के उमेदवार नितिन राऊत और किशोर गजभिए ने भी भरा नामांकन
Advertisement