Published On : Wed, Nov 22nd, 2017

यूजीसी पूर्व अध्यक्ष डॉ. थोरात करेंगे नागपुर यूनिवर्सिटी का मार्गदर्शन

Advertisement

Nagpur University
नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के शतकोत्तर रौप्य महोत्सव जयंती वर्ष के अवसर पर ‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर : द आर्किटेक्ट ऑफ़ मॉडर्न इंडिया’ विषय पर ऐतिहासिक गौरवग्रंथ का प्रकाशन किया गया. डॉ. आंबेडकर का राष्ट्रनिर्माण में योगदान के विषय में इस ग्रंथ का सभी स्तरों से स्वागत किया जा रहा है. इस अवसर पर 23 नवंबर को इस ग्रन्थ के लेखक और डॉ. आंबेडकर विचारक और वक्ता, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुखदेव थोरात का इस ग्रन्थ पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है. नागपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत सभागृह में आयोजित इस व्याख्यान में डॉ. थोरात बाबासाहेब आंबेडकर के राष्ट्रनिर्माण में योगदान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालनेवाले हैं.

इस व्याख्यान के अध्यक्ष के रूप में नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिध्दार्थविनायक काणे समेत इस कार्यक्रम में प्रकुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले मौजूद रहेंगे. इस व्याख्यानमाला में सभी विद्यार्थी और नागरिकों को मौजूद रहने का आव्हान कुलसचिव पूरनचंद्र मेश्राम ने किया है.