Published On : Sat, Jun 6th, 2015

गड़चिरोली : मिनी बस ने दो को कुचला, 5 गंभीर 22 घायल

Advertisement


Mini bus and bike accident1
देसाईगंज (गड़चिरोली)।
देसाईगंज से कुरखेड़ा की ओर जा रहे यात्री मिनी बस ने एकलपुर गांव के मोड़ पर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए. इसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना शुक्रवार 1 बजे के करीब घटी. घायलों में सीआरपीएफ बटालियन के तीन जवानों का भी समावेश है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देसाईगंज से कुरखेड़ा निजी मिनी ट्रैवल्स क्रमांक एमएच. 49 जे. 0506 तेज गति से जा रही थी. इसमें करीब 22 यात्री सवार थे. इस मिनी बस ने मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच. 33 एल. 1416 से जा रहे मंगेश केवलराम ठेंगरी (23) और सचिन कुमदेव माकडे (22) निवासी रामपुरी तहसील आरमोरी को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना इतनी भीषण थी कि मार्ग में स्थित बिजली को पोल टूट गया और मिनी बस पलट गई. बस में 22 यात्रियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के पांच जवान भी सवार थे. घायलों में पांच की हालत नाजुक बताई गई है. उन्हें गड़चिरोली और ब्रह्मपुरी के अस्पताल भेजा गया है. मिनी बस चालक-मालक आशीष वसंत कुंभारे (25) निवासी नागपुर केशोरी में पेंटिंग का काम कर लौट रहा था.

Mini bus and bike accident
घायलों में चिलाटी निवासी लक्ष्मीचंद चौधरी (21), राजेश मेश्राम (25), मोहगांव की देवकन्या उइके (30),बालूराम देशमुख (65), कोरबींटोला की वैजंता राऊत (40), चिस्टोला के सुनील ठेंगारे (19), जांभुलेखड़ा के राहुल नंदेश्‍वर (21), अरुणा नंदेश्‍वर (35), तलेगांव की जयमाला वालदे (30), कोमसतोडी के अरविंद काशीवार (40), कोरंबी निवासी विलास राऊत (40), रवि सरपे (51), पोंभुर्णा निवासी विमल मुरकुटे (65), तारेकसा के प्रकाश हुपेंडी (28), जयवंती हुपेंडी (26), नीलज के नंदकिशोर कुंजान (25), अमिता कुंजान (25), गढ.चिरोली की हीरकन्या राऊत (26) के साथ सीआरपीएफ के वीरपाल सिंह (49), भोजराज (30) एवं कैलास झारी (40) शामिल हैं.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement