Advertisement
नागपुर: देश में जॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) इस वर्ष 2 अप्रैल को होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्युकेशन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में हाल ही में बड़ा बदलाव किया गया है। अब से जेईई मेन्स परीक्षा की रैंकिंग के लिए 12वीं कक्षा का परिणाम मान्य नहीं होगा। लेकिन अगर विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी आईआईआईटी और सीएफटीआई जैसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में प्रवेश की इच्छा रखते हैं तो उनके जेईई मेन्स/एडवांस के साथ 12वीं कक्षा के परिणाम का भी आंकलन किया जाएगा। सीबीएसई ने हाल ही में नए नियमों की घोषणा की है।