Published On : Wed, Jan 28th, 2015

सालेकसा : कोशिश करने से सफलता मिलती है – बॅनर्जी

Advertisement

Manoharbhai college  (2)
सालेकसा (गोंदिया)। व्यक्ती ने कोशिश करना चाहिए तभी सफलता मिलती है. खुदने सोचना चाहिए की उनको क्या करना है. लक्ष को निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए. तभी जीवन में सफल होगे. ऐसा प्रतिपादन मुंबई स्वामी विवेकानंद कॉलेज के प्रा. देवयानी बॅनर्जी ने किया. वे मनोहरभाई पटेल महाविद्यालय में स्पर्धा परिक्षा और करिअर गाइडेन्स सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी.

इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीनारायण चौरसिया थे. वहीं मुंबई की प्रा. हेतल पलन, समन्वयक प्रा. डा. नामदेव हटवार की प्रमुख उपस्थिती थी.

Manoharbhai college  (1)
कार्यक्रम की शुरुवात मनोहरभाई पटेल, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, देवी सरस्वती प्रतिमा का पुजन करके की गई. इस दौरान मार्गदर्शक चौरसिया ने कहां कि यह स्पर्धा का युग है. इस युग में ज्ञान की सहायता से प्रगति करना संभव है. विद्यार्थी अवस्था में सभी ने ज्ञान साधना में रहना चाहिए. कार्यक्रम में डा. उमावती पवार, परिमल डोंगरे, प्रा. श्रीकांत भोवले, प्रा. जोगी, प्रा. हटवार, बोपचे, प्रा. भगवान साखरे उपस्थित थे.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का संचालन प्रा. अश्विनी खांडेकर ने, आभार डा. नामदेव हटवार ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए रंजू टेकाम, देवेंद्र फरडे, पवन पाथोडे, प्रा. संतोष परिहार ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement