कन्हान : – नागपुर जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर डुमरी स्टेशन के पास अवैध रूप से दस चक्का ट्रक में चोरी कर कोयला भर कर ले जाते हुए कन्हान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 टन कोयला समेत छह लाख का माल जब्त किया.
मंगलवार 14 अगस्त को सुबह 9 बजे के दरम्यान उपविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर कातकडे के साथ कन्हान पुलिस ने नागपुर जबलपुर राष्ट्रीय महामार्गा पर पड़नेवाले डुमरी स्टेशन पर छापा मार दस चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 49 – ए – 1931 में चोरी का 20 टन कोयला भर ले जाते हुए कन्हान पुलिस ने आरोपी अब्दुल वकीम अब्दुल हबीब खान वय ३० वर्ष डुमरिया, जि. शिवनी(म.प्र), अजित इंसान मो. नकीर खान वय २० वर्ष कोविवाडा (शिवनी) , ताहिर मुस्ताक खान वय २२ वर्ष कोविवाडा (शिवनी ) ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कोयले की कीमत एक लाख व ट्रक की कीमत पांच लाख कीमत उपविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर कातकडे मैंने बताया. कार्रवाई में थानेदार चंद्रकांत काले के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक नितीन आगाशे हेड कांस्टेबल वरखडे का समावेश रहा. आरोपियों के ख़िलाफ धारा 379, 34 भादंवि के अनुसार अपराध कर आगे की जांच की जा रही है.