विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स 2रीं कार्यकारिणी सभा अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा के नेतृत्व में 24 अप्रैल 2025 को होटल द्वारकामाई, एस.टी. बस स्टेण्ड के पास, गणेशपेठ, नागपुर में आयोजित हुई। जिसमें चेेंबर द्वारा 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आंतकी हमले की तीव्र भत्र्सना कर शहीद हुये पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर सभी ने ईश्वर से शहीदों के परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ती प्रदान करने की प्रार्थना की।
अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने चेंबर की ओर से इस हमले की कड़ी निंदा की एवं कहा कि हम व्यापारी शहीदों के परिवारों पर आए इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकियो का कोई धर्म नहीं होता। इस तरह के हमले मानवता का खून है। उन्होंने चेंबर की ओर से सरकार से निवेदन किया कि ऐसे हमले माफी के योग्य नहीं है। यथाशीघ्र दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिये, ऐसी मांग चेंबर ने की।
इस सभा मंे सर्वश्री – अध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, पुर्व अध्यक्ष – प्रफुलभाई दोशीजी, उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, च्त्व् – सीए हेमंत सारडा, कार्यकारिणी सदस्य – गजानंद गुप्ता, मनोज लटुरिया, नारायण तोष्णीवाल, राजकुमार गुप्ता, राकेश आहुजा, संतोष काबरा, सुशील झाम, विकेश अग्रवाल, विरेन्द्र चांडक, योेगेश भोजवानी, धर्मेन्द्र आहुजा, प्रकाश हेडा, राकेश गांधी, सुर्यकांत अग्रवाल, विेशेष आमंत्रित सदस्य – अॅड. निखिल अग्रवाल, देवेन्द्र तिवारी, हरमनजीत सिंग बावेजा, जयप्रकाश पारेख, लक्ष्मणदास पेशवानी, मनुभाई सोनी, राहुल जैन, सतीष मिरानी, उमेश पटेल, व्यापार संगठन प्रतिनिधी, रामानंद कलंतरी, आशिष अग्रवाल, भास्कर अंबादे, धर्मवीर शर्मा, ललित सूद, मधूसूदन सारडा, नीरज खख्खर, राजेश अग्रवाल, संजय नबिरा, विजय चांडक, संजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने दी।