Published On : Wed, Jan 21st, 2015

धारणी : रिछ के हमले में आदिवासी घायल

Advertisement


धारणी (अमरावती)।
धारणी से 38 किमी दूर स्थित चौराकुंड गांव में कुं जीलाला रामबेठेकर  नामक 40 वर्षिय व्यक्ति पर एक सियार द्वारा हमला कर दिए जाने से यह व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है. रिहायशी इलाके में  रिछ घुमने  के कारण आस पास के 3 गांवों में दहशत फैली है. कुंजीलाल को इलाज के लिए अमरावती के जिला अस्पताल भेजा गया है. सीपना वन्यजीव विभाग के अंतर्गत आने वाले चौराकुंड में मंगलवार क ी रात खेत से काम कर लौट रहे कुंजीलाल पर रिछ ने हमला बोल दिया और इस हमले में कुजीलाल को उसने लहूलुहान कर दिया. लेकिन कुंजीलाल ने किसी तरह बचते बचाते गांव की ओर दौड लगाई उन्हे तुरंत अस्तपता ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत के चलते उनहे इविन भेजा गया.

रेंजर पहुंचे घटना स्थल पर घटना की खबर मिलते ही रेंजर डोंगरे ने घटना स्थल पर पंहुच कर घटना का पंचनामा किया. आदिवासियों ने मांग की है कि कुंजीलाल को वन विभाग तुरंत मुजावजा दे.

Wild bear

File pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above