Published On : Sat, Jun 24th, 2017

वृक्षारोपण अभियान सफल बनाने कल से ‘पौधे आपके द्वार’ योजना

Tree Plantation
नागपुर: राज्य में 1से 7 जुलाई के दौरान ४ करोड पौधे लगाए जाने हैं. नागपुर डिविजन में 85.70 लाख पौधे इस दौरान लगाए जाने का लक्ष्य है, इसमें वन विभाग 66.86 लाख पौधे लगाएगा. वही जन सहयोग से ग्राम पंचायत 9.68 लाख व अन्य एजेंसियों से 9.6 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लोक सहभाग को और बढ़ाने के मक़सद से वन विभाग शहर में ‘ पौधे आपके द्वार’ योजना शुरू करने जा रही है.

25 जून से 30 जून तक विभाग द्वारा पांच वाहनों की मदद से शहर के विभिन्न इलाक़ों में ये वाहन पौधे उपलब्ध कराने का काम करेगी. ये मोबाइल नर्सरी लकड़गंज, वाड़ी नाका, रेशिमबाग, काटोल नाका व दिघोरी नाका में ये वाहन पौधे लेकर उपस्थित रहेंगे. साथ ही तीन स्थायी स्टॉल्स सेमिनरी हिल्स नर्सरी, एयरपोर्ट नर्सरी व अंबाझरी नर्सरी में भी लगाए जाएंगे. पौधों की कीमत 6 रुपए से 41 रुपए तक रखी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement