सत्याग्रही घाट की घटना
तलेगांव (शामजीपंत) : राष्ट्रिय महामार्ग क्र.06 पर तलेगांव से 3 किमी दुरी पर सत्याग्रही घाट के टर्निंग पर ट्रेलर पलट गया. यह घटना रविवार 9 नवंबर रात 9 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहा काईल लेकर से भरा ट्रेलर क्र. आर.जे. 27. सी.बी.0744 अहमदाबाद (गुजरात) की ओर जा रहा था. इसी दौरान तलेगांव के सत्याग्रही घाट के टर्निंग पर अचानक ट्रेलर पर लदी लोहा काईल को बांधी संकल टूट गई और ट्रेलर डिवाइडर पर पलट गया. इस घटना में ट्रेलर चालक शांतिलाल कलाल (45) गंभीर जख्मी हुआ है. उसे अमरावती के अस्पताल में भर्ती किया गया है. आगे की जाँच पुलिस ए.एस.आय. सुरेश दुर्गे कर रहे है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement