नागपुर: नेट जुलाई 2018 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है. यानी 6 मार्च से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. यूजीसी नेट (नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू हुई थी. नेट क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पद पर उनकी नियुक्ति हो सकती है . अगर अब तक विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है तो आज भर और मौका है. इस बार तीन की बजाए 2 ही पेपर होनेवाले है. पेपर 1-इसमें 100 मार्क्स होंगे और 50 ऑब्जेक्टिव टाइप अनिवार्य सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक होंगे और सामान्य प्रकृति के होंगे . इससे कैंडिडेट की टीचिंग-रिसर्च ऐप्टिट्यूड को परखा जाएगा. यह पेपर सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक एक घंटे का होगा. पेपर – 2 भी 100 अंकों का होगा. यह कैंडिडेट द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होगा. इसकी अवधि दो घंटे होगी.
विद्यार्थी 6 अप्रैल तक फ़ीस जमा करा सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने समय से आवेदन पत्र जमा करा दिए हैं वो 25 अप्रैल से 5 मई तक संशोधन करा सकते हैं. यह परीक्षा 84 विषयों में आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट की परीक्षा 08 जुलाई 2018 को आयोजित की जा रही है. यूजीसी नेट 2018 जुलाई परीक्षा के लिए, सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न और आयु सीमा बदल दी है . आपको बता दें कि जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 28 से 30 साल कर दी गई है.