Published On : Sat, May 16th, 2020

गोंदिया: सुगंधित तंबाकू का जखीरा जब्त

Advertisement

गोदाम पर छापा , तंबाकू कारोबारी गिरफ्तार

गोंदिया : कोरोना संक्रमण पर जारी किए गए आदेश के तहत गुटखा , पान मसाला ,सुगंधित तंबाकू इन उत्पादों के भंडारण , वितरण व बिक्री पर प्रतिबंध जारी है , बावजूद इसके गोंदिया शहर के गंज बाजार स्थित तंबाकू लाइन से लेकर हर गली -मोहल्ले के किराना दुकान पर धड़ल्ले से लाकडाउन में गुटखा, तंबाकू , खर्रा के बिक्री और इसके कालाबाजारी की शिकायतें आ रही है।

खबरी से मिली पुख्ता जानकारी के बाद 15 मई शुक्रवार शाम 4 बजे पुलिस में शहर के कृष्णपुरा वार्ड स्थित तंबाकू व्यापारी धर्मेंद्र चौरसिया के घर के छपरी में बनाए गए गोदम पर छापामार कार्रवाई करते हुए सुगंधित तंबाकू का जखीरा बरामद किया।

पुलिस टीम को तलाशी के दौरान गोदाम से सुगंधित राजा तंबाकू 27 बोरी जिसका कुल वजन 121 किलो 500 ग्राम तथा दर प्रति किलो 100 रुपए इस तरह जिसका मूल्य 21 हजार 500 रूपए , बीड़ी तंबाकू 9 बोरी , प्रत्येक बोरी में 10 किलो तंबाकू इस तरह 90 किलोग्राम जिसका बाजार मूल्य प्रति किलो 150 रुपए इस तरह कीमत 13 हजार 500 रुपए, एक बड़े बोरे में भरी 30 किलो सुगंधित तंबाकू , मूल्य प्रति किलोग्राम 150 रुपए कुल कीमत 4 हजार 500 रुपए इस तरह गोदाम से कुल 30 हजार 150 रुपए का सुगंधित तंबाकू का जखीरा बरामद किया गया , जिसे उक्त आरोपी ने बिक्री के उद्देश्य से संग्रहित रखा गया था।

लिहाजा पुलिस ने जप्ती पंचनामा तैयार कर आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाने में अप. क्रमांक 398/ 2020 धारा 188,269 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है ‌।

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन तथा उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी बबव आव्हाड़ , सांपोनि कैलाश गवते,पोह. राजू मिश्रा, पुलिस नायक बिसेन , मेहर , मेश्राम द्वारा की गई।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से सुगंधित तंबाकू को प्रतिबंधित किया गया है इसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर थूकने तक पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसके बावजूद शहर मैं गुटखा , सिगरेट ,तंबाकू , खर्रा की बिक्री बेधड़क जारी है।

रवि आर्य