Published On : Sat, Feb 9th, 2019

यूनिवर्सिटी में निवेदन देने आए एबीवीपी और सुरक्षा रक्षकों के बीच हुई हाथापाई

Advertisement

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर आए एबीवीपी के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों और सुरक्षा रक्षकों के बीच हाथापाई हो गई. विद्यार्थियों को गेट पर ही सुरक्षा रक्षकों की ओर से रोके जाने के कारण नाराज कार्यकर्ताओं ने लोहे का गेट तोड़ दिया. विद्यार्थियों के साथ एबीवीपी के महानगर मंत्री वैभव बावनकर बी.कॉम पहले सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट पर जारी नहीं करने के बारे में यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. सभी ने उपकुलपति से मिलने का समय माँगा लेकिन उन्होंने केवल चार लोगों को ही मिलने की अनुमति दी. पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया . जिसके कारण पदाधिकारियों और सुरक्षा रक्षकों के बीच हाथापाई हुई. कार्यकर्ताओं ने चैनल गेट और कांच फोड़ दिए. जानकारी के अनुसार इस दौरान सुरक्षा रक्षक भी जख्मी हुए हैं. इस बारे में एबीवीपी के वैभव बावनकर ने बताया कि हम निवेदन देने गए थे. लेकिन किसी भी तरह की कोई भी घटना से उन्होंने इंकार किया है.

कई वर्षों से देखने में आया है कि यूनिवर्सिटी, रविनगर के बॉयज हॉस्टल और परीक्षा भवन में सुरक्षा रक्षकों और विद्यार्थियों के बीच इस तरह की हाथापाई की घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछली बार भी हॉस्टल में रहनेवाले विद्यार्थियों ने सुरक्षा रक्षकों के बारे में शिकायत की थी. जिसमें दोनों ही पक्षों की ओर से यह बताया जाता है कि गलती उनकी नहीं है. इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को गंभीरता से सज्ञान लेने की जरूरत है.