Advertisement
भंडारा। जन-धन योजना के खाते में साल में 30 हज़ार रुपये जमा होंगे. साथ ही अन्य कई अनुदान भी मिलने के साथ फसल की बीमा भी किए जाने की अफ़वाह के बीच योजना के अंतर्गत खता खोलने के लिए दिनोदिन बैंकों में भीड़ बढ़ रही है. कई दिनों पूर्व इस योजना के खाते खोल कर देने के लिए कई लोग पैसे उगाहने की ख़बर के बाद यह अफ़वाह वाली खबर सामने आ रही है. इसके लिए केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाभ किस लिए है सम्बंधित विभाग आम जनता की भ्रम को दूर करने की मांग की जा रही है.
Representational Pic