Published On : Wed, Dec 10th, 2014

भद्रावती : तिरवंजा में बाघ की दहशत

 

  • 1 गाय व 2 भैंस के बछड़ों को मार डाला
  • पीडि़त ने की मुआवजे की माँग

Tiger on bhadrawati road
भद्रावती (चंद्रपुर)। पहले ही किसान इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से घिर कर अपने फसल को खो दिया, ऊपर से फसलों को कीड़ों ने घेर लिया, उस पर कर्ज से परेशान भद्रावती तालुका के तिरवंजा में अब बाघ की दहशत है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भद्रवती तालुका के तिरवंजा में प्राकृतिक आपदाओं से घिरे किसान पर 8 दिसम्बर को 6.30 बजे के दौरान लक्ष्मण येरगुडे के खेत में एक तीन वर्ष के बछिया मरी पायी गयी. फिर 9 दिसम्बर को अलसुबह 2 भैंस के बछड़े तथा खेत में फसल के रक्षार्थ ठहरे हुए वृद्ध लक्ष्मण येरगुड़े (85) किसान पर 2-3 पट्टेदार बाघों ने हमला कर जख्मी करने की घटना घटी. इस घटना के बाद किसान में दहशत छायी हुई है. इस घटना की शिकायत वनविभाग से करने से अधिकारियों ने पंचनामा किया है. वाघ द्वारा मारे गए बछड़ों की कीमत 10 हजार बतायी गई है, जिसका मुआवजा व नुकसान भरपाई कर बाघ का बंदोबस्त करने की माँग उक्त किसान ने की है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement