Published On : Thu, Apr 14th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों से पहले ही सुरक्षा का कड़ा इंतजाम, नागपुर में चार दिन हाई अलर्ट

Advertisement

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी आगामी त्योहारों से पहले ही सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। पूरे राज्य में दो लाख पुलिस बल, 38,000 होमगार्ड और एसआरपीएफ की 100 कंपनियां तैनात की गई हैं। महाराष्ट्र डीजी के आदेश पर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया गया है।

नागपुर में चार दिन हाई अलर्ट
उल्लेखनीय है कि, चार दिनों में पांच बड़ी घटनाओं को लेकर नागपुर शहर भी हाई अलर्ट पर है। गुरुवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर 6,000 पुलिस, होमगार्ड और एसआरपी के जवानों को तैनात किया गया है।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अम्बेडकर जयंती को लेकर नागपुर में उत्साह
बता दें कि, 14 अप्रैल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और महावीर जयंती है। कोरोना के वजह से दो साल से सभी सार्वजनिक कार्यक्रम बंद थे। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती को लेकर नागपुर में खासा उत्साह रहता है। इस साल भी अंबेडकर जयंती के मौके पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जबकि,शहर में करीब 400 जगहों पर रैलियों का आयोजन किया गया है। शहर में 350 बौद्ध मठ हैं। वहां कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

सावधानी बरतने की सलाह
विभिन्न शहरों में अप्रिय घटनाओं ने पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर दिया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पिछले दो दिनों में 18 आरोपियों को प्रत्यर्पित किया है और उनमें से 36 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। रामनवमी के बाद कुछ शहरों में हुई घटनाओं के चलते खुफिया एजेंसियों ने राज्यों को बड़े पैमाने के आयोजनों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

पुलिस ने बड़े आयोजन में पुलिस तैनात कर दी है। रैली पर विशेष ध्यान दिया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए सशस्त्र पुलिस तैनात की गई है। पुलिस की सहायता के लिए राज्य रिजर्व पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया जाएगा।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement