Published On : Thu, Nov 13th, 2014

चामोर्शी के आमराई परिसर में मिली बाघिन की लाश

Tiger
चामोर्शी (गढचिरोली)। गढचिरोली जिले में शहर से महज 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित वैनगंगा नदी के घाट से सटे अमराई परिसर खेत में एक बाघिन का शव मिला. इस दौरान बाघिन को देखने के लिए लोगों की भारी उमड़ी थी.

इसकी जानकारी तत्काल वन परिक्षेत्राधिकारी शंकर गाजलवार को दी गई. वनविभाग के अधिकारियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच के बाद वनविभाग ने बताया कि, मृत बाघिन की उम्र 5 से 6 वर्ष के करीब है. उसकी लंबाई 2.5 मीटर है. इस बाघिन के पेट का हिस्सा गीला होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि, वह वैनगंगा नदी के पानी से आई होगी. उसके चंद्रपुर जिले से आने का अनुमान लगाया जा रहा है, किंतु उसकी मौत किन कारणों से हुई, इसका खुलासा देर शाम तक नहीं हो सका. इस बीच घटनास्थल पर उपवन संरक्षक हेमंतकुमार मीणा, उपविभागीय अधिकारी दीपक तिरपुडे. की मौजूदगी में पंचनामा किया गया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above