नागपुर: वास्तविक कीमत से अधिक कीमत पर गहने खरीदने का झांसा देकर सड़क पर मिले दो ठगों ने एक महिला से धोखाधड़ी की। घटना अंबाझरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने सुनंदा संतोष कुठे (38) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
वह डोंगरगांव, वर्धा रोड की निवासी हैं। सुनंदा शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अंबाझरी में काम करने के लिए जा रही थी। सुनंदा को दो अज्ञात आरोपियों ने शिवाजीनगर बास्केटबॉल मैदान के पास रोका। आरोपियों के साथ एक अन्य महिला भी थी।
आरोपियों ने सुनंदा से अपने जेवर निकालने को कहा। उन्होंने वास्तविक कीमत से अधिक कीमत देकर आभूषणों को खरीदने का झांसा दिया। अधिक पैसे के लालच में आकर सुनंदा ने अपने आभूषण आरोपी को दे दिए।
तभी एक आरोपी सुनंदा को बातचीत में उलझाए रखा। दूसरा आरोपी आभूषण लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। सुनंदा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।