Published On : Mon, May 3rd, 2021

पिछले 24 घंटे में तीन लाख 68 हजार नए मामले, 3417 लोगों की मौत

Advertisement

नागपुर– भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में तीन लाख 68 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3 हजार 417 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं तीन लाख 732 लोगों ने कोरोनो को हराया.

कुल कोरोना मामले- 1 करोड़ 99 लाख, 25 हजार 604

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 62 लाख 93 हजार 003

कुल मौतें- 2 लाख 18 हजार 959

एक्टिव केस- 34 लाख 13 हजार 642

कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 71 लाख 98 हजार 207 लोगों को दी गई वैक्सीन

रविवार के मुकाबले आज कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. रविवार को भारत में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे जबकि 3689 मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं 3,07,865 लोगों ने कोरोनो को हराया है.

वैक्सीनेशन की शुरुआत
बता दे कि देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 44 हजार 485 टीके लगे.1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने के दूसरे चरण का अभियान शुरू हुआ है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement