Published On : Mon, Mar 6th, 2017

रातुमनावि का 3 दिवसीय ‘युवरंग’ 8 मार्च तक

Advertisement

Nagpur University
नागपुर:
विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के भीतर के कलागुणों को विकसित करने और इसके लिए उन्हें यथोचित मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (रातुमनावि) की ओर से 6 से 8 मार्च तक युवरंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के तत्वावधान में विश्वविद्यालय से संलग्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, नाट्य, गीत-संगीत, काव्य, चित्रकला जैसे हुनर को अभिव्यक्त करने का मौका मिलेगा। महोत्सव के अंतर्गत तरह-तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को 8 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा।

आज रातुमनावि के उपकुलपति डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे ने युवरंग महोत्सव का उद्घाटन किया। अम्बाझरी मार्ग स्थित गुरुनानक भवन में महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ था। समापन समारोह रातुमनावि के प्रति-उपकुलपति प्रमोद येवले प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।