नागपुर: सावनेर थाना अंतर्गत धापेवाडा बीट के हरदोली शीवार मे मुख्य रास्ता तथा खेत के बीच के नाले में करीब 30 वर्षीय महिला का शव मीलने से हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसहारा, मनोरुग्ण तथा सड़क हादसे मे अपनी सेवा प्रदान करणेवाले हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बंसोड को कीसी राहगीर ने उक्त स्थान पर एक महिला संदिग्ध अवस्था मे पडी होने की जानकारी दी. जिसके चलते उक्त घटना की सुचना सावनेर थाने के थानेदार मारुती मुलूक को दी गई और इसके पश्चात वे दलबल के साथ घटनास्थल रवाना हुए।
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहा करिब 30 वर्षीय महीला का शव दिखाई देते ही घटनास्थल मुआवना कर मृतिका के शव को शवविच्छेदन हेतू प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रवाना किया गया।
इस अवसर अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक डॉ. संदिप पखालेने घटनास्थल भेट दी। घटना की गंभीरता तथा मु्तक की शिनाख्त हेतू प्रयास शुरु किए। मृतक महिला की पहचान अनिता मुकेश उईके उर्फ अनिता मुरारी 30 खमारपानी तहसील सौसर, जिला छिंदवाडा मध्यप्रदेश निवासी होने के पुष्टी हुई है। फीलहाल वह अपने पती के साथ धापेवाडा बीट अंतर्गत सिल्लोरी शिवार मे रहने तथा रोज मजुरी कर अपना जिवन व्यापन करणे की जानकारी सामने आ रही है। मृतिका अनिता की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है।