चंद्रपुर। राजीव गांधीनगर परिसर निवासी अतू मंदू मंडल (45) के घर कोई ना होने से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा सोने, चांदीचे आभूषण और नगद समेत दो लाख के माल पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए. मंडल गांव से लौटने पर घर का टला टुटा हुआ दिखाई दिया, सामान बिखरा दिखाई दिया, आलमारी से सोने चांदी के आभूषण तथा नगद चोरी होने का ध्यान में आते ही मंडल ने रामनगर पोलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जाँच रामनगर पोलिस कर रही है.

file pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement