86 हजार के माल पर किया हाथ साफ
उमरखेड (यवतमाल)। दिवाली मनाने गए परिवार का सुना घर देख अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ करीब 86 हजार के माल पर हाथ साफ किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर की रात 12 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने शहर के ग्रीन पार्क में ग्रामसेवक पांडुरंग माने के घर का ताला तोड़ सोने के आभूषण, एल.जी.टिव्ही, एटीएम और पैनकार्ड समेत कुल 86,400 रुपये के माल पर हाथ साफ किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पांडुरंग श्यामराव माने ने उमरखेड पो.थाने में शिकायत दर्ज की है. उमरखेड पुलिस के कार्यपद्धती का पूरा फायदा चोरों ने उठाया ऐसा कहा जा सकता है.
उमरखेड पुलिस की कुछ दिनों से रात में गस्त बंद लगी हुई है तथा पुलिस सीमा में भी अवैध धंदा चल रहा है. जिससे चोर बिनधास्त हो गए है. अवैध धंदे की वसुली से पुलिस भी सुस्त हो गई है और चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी है. ग्रामसेवक पांडुरंग माने के घर पर चोरी कर चोरों ने पुलिस को आवाहन दिया है. इस घटना से शहर में अज्ञात चोरों की दहशत निर्माण हुई है.
File pic